2023 me Sabse Jyada Return Dene Wale Share, मालामाल होने के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर

 Sabse Jyada Return Dene Wale Share
Sabse Jyada Return Dene Wale Share

शेयर मार्केट में लोग पैसे को मल्टीप्लाई करने के लिए आते हैं। शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में लोग आसानी से पैसे इन्वेस्ट करके कमाते हैं। लोग शेयर मार्केट को फुल टाइम जॉब की तरह काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से वह ढेर सारे पैसे भी कमा रहे हैं। इसके लिए आपको स्टोक्स की फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस आनी जरूरी है। नहीं तो आप पैसे कमाने की जगह पैसे गवा सकते हैं। मैआपको कुछ 2023 में Sabse Jyada Return Dene Wale Share बारे में आपको बताउगा  जो आपको अच्छे रिटर्न दे सके ।

2023 me Sabse Jyada Return Dene Wale Share, मालामाल होने के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर

निश्चित तौर पर शेयर मार्केट पैसे कमाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि कई ऐसे शेयर है जिसकी वजह से निवेशक ऐसे लगा कर बहुत ज्यादा रिटर्न हासिल किए हैं। और मालामाल हो गए हैं ऐसे ही हम आपको कुछ ऐसे स्टॉप के बारे में बताएंगे जिसको आप खरीदते हैं। तो बाद में कुछ अच्छे रिजल्ट आ सकते हैं।

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको कंपनी की फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस करके तब उसमें पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए। भविष्य में वह कैसा परफॉर्म करने वाली है अभी कैसा परफॉर्म कर रही है। यह सब आपको नॉलेज खुद से इकट्ठी करनी होती है। जिसकी वजह से आप शेयर मार्केट में अच्छे प्रॉफिट कमा सकते हैं।

अगर आपको कोई व्यक्ति यह कह रहा है की यह शेयर आने वाले समय में कितनी पर्सेंट पड़ेगा। तो आपको आंख बंद करके बच्चे विश्वास नहीं करना है बल्कि आपको उस स्टॉक्स की डिटेल निकालनी है। की कंपनी अब तक कैसा परफॉर्म की है और उसके प्रोडक्ट आने वाले समय में बिकेंगे या अच्छा परफॉर्म करेंगे यह सब देख कर आपको स्टॉक्स में पैसे लगाने चाहिए। आपको खुद से उस कंपनीज के एनालिसिस करके उसके बाद इन्वेस्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –शेयर मार्किट क्या है 

शेयर बाजार में हजारों कंपनियां लिस्ट होती हैं। इनमें से कौन से शेयर अच्छे होते हैं। पता करना मुश्किल है हो जाता है इनमें से जो शेयर अच्छे होते हैं वह निफ्टी में और सेंसेक्स में सबसे ऊपर पोजीशन पर होते हैं। वहां से आप शेयर  च्युज सकते हैं। नहीं तो मैं आपके लिए कुछ शेयर आपके लिए लाया हूं आप देखिए उस पर टेक्निकल एनालिसिस कीजिए और फंडामेंटल एनालिसिस कीजिए फिर उसके बाद आप शेयर ले सकते हैं। और इस बैंक में स्ट करके आप फ्यूचर में अच्छे प्रॉफिट पा सकते हैं आप बस हमारे भरोसे मत रहिए किया मैंने बता दिया ऐसे ले लीजिए और आपको प्रॉफिट ही होगा ऐसा नहीं है।

 

2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

मैं आपसे यह नहीं कहूंगा कि आप किसी कंपनी का नाम सुन लिए बहुत अच्छी कंपनी है यह में अच्छा रिटर्न दे सकती है और मैं इश्क में इन्वेस्ट करके लाखों का कमा सकता हूं ऐसा नहीं है आप किसी भी कंपनी का नाम सुनने के बाद उस पर रिसर्च करिए फिर उसके बाद कदम उठाइए उसमें इन्वेस्ट करना है या नही आप उस कंपनी के रिचार्ज करके पहले उस कंपनी के बारे में ज्ञान अर्जित कीजिए फिर उसके बाद आप उस पर लंबे समय के लिए इन्वेस्ट भी कर सकते हैं

मैं आपको कुछ कंपनी के शेयर के बारे में बात करूंगा जो कुछ वर्षों में अच्छे रिटर्न बना कर दी हैं और आगे भी बना सकते हैं हम कुछ फंडामेंटली स्ट्रांग कंपनीज के बात करेंगे जिन्होंने लंबे समय से अच्छे रिटर्न देने का प्रयास किया है

इसे भी पढ़े – डीमेट अकाउंट क्या है और डीमेट अकाउंट कैसे खोले 

बड़ौदा रेयान इंडस्ट्रीज

बड़ौदा रियान इंडस्ट्रीज के शेयर बीते वर्षों में निवेशकों को बहुत अच्छे बेटा दिए हैं जिसकी वजह से बड़ौदा रेयान इंडस्ट्रीज के स्टॉक 1 जून से शुरू हुआ था उसमें इस कंपनी का शेयर ₹4 था लेकिन साल के अंत तक आते-आते इसका से ₹316 तक पहुंच गया था जिसकी वजह से इस कंपनी में जिसने भी इन्वेस्ट किया था वह बहुत ही अच्छा रिटर्न पाया और वह लगती से करोड़पति बन गए। 

और यह कंपनी अभी इस समय अच्छा रिटर्न दे रहा है आप चाहें तो इस कंपनी का शेयर आप ले सकते हैं और भविष्य में अच्छे रिटर्न भी कमा सकते हैं

इसे भी पढ़े –  Share Market Kaise Sikhe

राज रेयान इंडस्ट्रीज

राज रियान इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले वर्ष में निवेशकों को मालामाल कर दिया था यह शेयर लगभग ₹7 की प्राइस से आज ₹87 तक पहुंच चुका है इसमें जिन लोगों ने भी अपने पैसे इन्वेस्ट किए थे ने बहुत अच्छा रिटर्न मिला है फिलहाल यस यस बहुत ज्यादा जिसकी भी हो सकते हैं जो आपको बहुत ज्यादा रिटर्न देते हैं वह भारी नुकसान भी करवा सकते हैं इसलिए आप अपने जोखिम पर शेयर में इन्वेस्ट किया करिए

2023 में ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरो की लिस्ट

  • HDFC बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • Infosys.
  • HUL.
  • डाबर इंडिया
  • Polycab.
  • LTI Mindtree.
  • TCS.
  • कैसर कॉरपोरेशन
  • SEL मैन्युफैक्चरिंग कंपनी
  • अशनिशा इंडस्ट्रीज
  • एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक्स
  • स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया
  • रीजेंसी सिरेमिक
  • आईएफएल एंटरप्राइजेज
  • SG फिनसर्व
  • निनटेक सिस्टम्स
  • क्वेस्ट सॉफ्टेक
  • सिल्फ टेक्नोलॉजीज और

 UPSTOX

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर

शेयर बाजार में इस साल मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की रैली देखने को मिली है यहां पर मिडकैप और स्माल कैप शेयर बहुत तेजी से ग्रो कर रहे हैं अभी तक nifty50 में इस साल में है तीन फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली है जहां पर मिडकैप और स्माल कैप कंपनी की स्थिति पूरी तरह से अलग है इन छोटी मझोली कंपनी के शेयरों में हर एक दूसरा शेयर 10 फ़ीसदी से ज्यादा  छलांग लगा रहा है

मिडकैप और स्माल कैप के शेरों के लिए यह साल बहुत ही शानदार साबित हुआ है इस साल 2023 के दौरान अब तक करीब 6 महीने के दौरान लगभग 100 शेयरों में 50% ज्यादा की तेजी देखने को मिली है वहीं ऐसे शेयरों की कमी भी हुई है जिन्होंने दमदार रिटर्न देकर अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल या  ट्रिपल किया है

100% से ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

इस लिस्ट में हम कुछ ऐसे शेयरों के बाद में बताएंगे जो इस साल 2023 में अभी तक 100% से 200% तक की तेजी देखने को मिली है यहां पर ऐसे शेयरों की कमी नहीं है जोकि अपने इन्वेस्टर्स को अच्छे रिटर्न देकर पैसों को डबल bकिया है हम आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अच्छे रिटर्न देने के साथ-साथ  इन्वेस्टर्स को भी कुछ किया है

FAQs

Question – शेयर क्या है?

Answer- किसी कंपनी की कुल फौजी के कई सम्मान हिस्सो बांट देने पर जो फौजी का सबसे छोटा हिस्सा बन जाता है उसे शेयर करते हैं।

Question – हम किसी कंपनी का शेयर कैसे चुने?

Answer- हमें किसी कंपनी का शेयर चुनने से पहले सबसे पहले उस कंपनी का टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस कर लेना चाहिए।

Question -मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर किया है?

Answer-मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर हुआ है जो निफ़्टी फिफ्टी में नहीं आते हैं और वह एनएससी और बीएससी में लिस्टेड होती है।